जिलाधिकारी महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय एवं नगर आयुक्त महोदय द्वारा पीडी जैन इंटर कॉलेज में 10 दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव के दृष्टिगत चल रही तैयारियों का भौतिक निरीक्षण करते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों / कर्मचारियों संग बीफ्रिंग कर आवश्यक दिशा निर्दश दिए गए ।
♦️🔹 फिरोजाबाद के स्थापना दिवस को 10 दिवसीय फिरोजाबाद महोत्सव के रूप में पीडी जैन इंटर कॉलेज के प्रांगण में मनाया जाएगा जिसका शुभारम्भ आज दिनांक 27 जनवरी 2024 की सांय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री मा0 ठाकुर जयवीर सिंह जी के द्वारा किया जाएगा ।
🔖🔖 10 दिवसीय महोत्सव के दौरान देश के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी ।
🔖🔖 महोत्सव में ख्याति प्राप्त बॉलीबुड स्टार कलाकार व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा, सांस्कृतिक एवं भजन संध्या कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
🔖🔖 महोत्सव में विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प उत्पादों की स्टॉल लगाई जाएँगी । साथ ही जनपद वासियों / बच्चों के लिए मनोरंजन, खेलकूद व खाने-पीने के स्टॉल भी मेले में लगाए जाएँगे ।
🔖🔖 कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने एवं चौक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत महोत्सव में भारी संख्या में पुलिस बल के तैनाती की गयी है साथ ही पीडी जैन इंटर कॉलेज के सामने मैदान में व पुल के नीचे अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गयी है जिसमें भारी संख्या में यातायात पुलिस टीम तैनात रहेगी ।
🔖🔖 सादा वस्त्रों में भी पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है साथ ही स्वॉन दल व एस चैक टीमों द्वारा मेला स्थल पर तैनात रहकर सतर्क निगरानी की जाएगी ।
🔖🔖 मेला स्थल पर फायर ब्रिगेड़ की भी गाडियाँ प्रत्येक समय उपस्थित रहेंगी जिससे किसी भी प्रकार की आपातकालीन समस्या से निपटा जा सकेगा ।
🔖🔖 जनपद के काँच हस्तशिल्प, स्थानीय निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित करेगें । इससे हस्तशिल्पियाँ के उत्पादों के प्रचार प्रसार का एक बडा मंच उपलब्ध होगा ।
🔖🔖 जनपद की स्थापना से लेकर आज तक विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित की गयी उपलब्धियों से आमजन को परिचित कराया जाएगा । इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों के माध्यम से जिले की प्रगति एवं भावी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी जाएगी ।