जिला अस्पताल में मेडिकल कराने आयी रेप पीड़िता को घेरकर केश बापस लेने का आरोपियों ने बनाया दवाब, पीड़ित किशोरी का हमले का लगाया आरोप, पुलिस जाँच में जुटी
वीओ -मामला है जिला आसपास सोसईया अस्पताल का, जहाँ शुक्रबार की दोपहर करीव दो बजे अकबरपुर निवासी रेप पीड़िता किशोरी को आरोपीयी ने घेर लिया ओर केश बपास लेने का दवाब बनाने लगे, घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी, पुलिस को देखकर आरोपी मोके से फरार हो गए, पुलिस मामले की जाँच की जाँच कर रही है, वही पीड़ित किशोरी न्पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है
About Author
Post Views: 176