फ़िरोज़ाबाद के थाना फरिहा क्षेत्र के पिलत्तर में जमीन को लेकर दो पक्षो में हुआ ख़ूनी संघर्ष,3 महिलाये समेत 7 लोग हुये जख़्मी, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -मामला है गांव पिलत्तर का जहाँ शुक्रबार की सुबह करीव 8 बजे मुकेश ओर बलराम पक्ष में लाठी डंडे ओर फरसे चले गए, ख़ूनी संघर्ष में मुकेश की पक्ष की तरफ 7 लोग घायल हुये है, जिसमे तीन महिलाये भी शामिल है, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल करा कर जाँच शुरू कर दी है घटना के पीछे जमीन पर कब्ज़ा को लेकर बताया जा रहा है
About Author
Post Views: 172