जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई मतदाता शपथ, जनपद में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचकर लोगों को किया मतदान के करने के लिए जागरूक।
निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय व अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी को करना है मतदान। ‘‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘ – डीएम।
जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार के निर्देशन में पूरे जनपदभर में स्कूल, कॉलेज, महाविद्यालयों व सभी सरकारी कार्यालयों आदि स्थानों पर 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी ने स्वंय पालिवाल हॉल में प्रातः 11 बजे अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने खडे़ होकर सभी को मतदाता शपथ दिलाई की “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।‘‘
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर के पालीवाल हॉल में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी बीएसए, एसडीएम सदर ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। जिलाधिकारी ने सभी से अपील की इस बार जिले में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाना है जिस क्षेत्र में वोटिंग परसेंट कम रहा हो वहां पर जाकर स्वीप की एक्टिविटीज की जाएं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत ही महत्व का दिवस है और इस शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेना मेरे लिए खुशी की बात है। भारत एक गणतांत्रिक देश बना उसके ठीक एक दिन पहले स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं मज़बूत चुनाव आयोग की स्थापना हमारे लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है। हम सभी 25 जनवरी, 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाते आ रहे हैं जिसका उद्देश्य भारतीय मतदाताओं को लोकतांत्रिक राजनीतिक प्रक्रिया में सक्रिय भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर मैं जनपद के सभी मतदाताओं को और पहली बार मतदान का अधिकार प्राप्त करने वाली अपनी युवा पीढ़ी को बधाई देता हूं।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत काफी गतिविधियां की जा रही है इन सभी का उद्देश्य वोट परसेंटेज बढ़ाना है महिलाओं और युवाओं को जागरुक करना है विद्यालयो में कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। चुनाव एक यज्ञ के समान होता है और देश के हर नागरिक को इस यज्ञ में अपने वोट की आहुती देनी चाहिए तभी यह यज्ञ सफल होता है। यह आयोजन हम सभी भारतवासियों को अपने देश के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है कि हर एक वोट जरूरी है और हर 18 साल से ऊपर के नागरिक के लिए मतदान करना जरूरी है। देश का हर वरिष्ठ नागरिक मतदान का अधिकार रखता है, यह हमारे संविधान की दी हुई शक्ति है जिसका इस्तेमाल हमें चुनाव के समय अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान उन्होने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन जनपद स्तर पर किया गया इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आम नागरिकों को जागरूक करना है अपने अधिकार के प्रति जागरूक होकर मत का प्रयोग करें खासतौर पर महिलाओं पर ध्यान आकर्षित किया गया कि महिलाएं वोट डालने जरूर जाएं। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, एसडीएम अब्बास नकवी, सहित समस्त अधिकारी व शिक्षक-शिक्षिकायें व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे आदि उपस्थित रहें।