थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा सब्जी मण्डी स्थित फलों की दुकान से चोरी हुयी प्लास्टिक की 51 क्रेटों सहित चोरी करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त बबलू को टापा खुर्द के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 51 फलों की क्रेट बरामद की गयी हैं । अभियुक्त के विरुद्घ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 22.01.2024 की रात्रि में सब्जी मण्डी स्थित आशा फ्रूट कम्पनी से दुकान के ताले तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा फलों की क्रेट चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना उत्तर पर मु0अ0स0 42/24 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत किया गया था । घटना के अनावरण हेतु थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु लगातार सुरागरसी पतारसी जारी थी इसी क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सब्जी मण्डी स्थित दुकान से क्रेट चोरी करने वाला अभियुक्त बबलू टापाखुर्द के पास खड़ा है जिसे उत्तर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान– दिनांक 25.01.2024 समय 10.00 बजे स्थान सयैद टापाखुर्द के पास से ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. बबलू पुत्र तारा सिंह राठौर निवासी गौरीशंकर स्कूल वाली गली नं0 3 द्वारिकापुरी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1. 51 अदद प्लास्टिक की क्रेट ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री कुलदीप दीक्षित थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 राकेश कुमार गिरी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. एचसीपी जितेन्द्र पाल राजौरिया थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 402 राजीव कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजबाद ।
5. का0 905 टीकेश तेवतिया थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।