फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के झलकारी नगर इलाके में दबंगो ने एक युबक को गोली मार दी, घायल युवक को इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है, घटना के पीछे रंजिश बताई जा रही है
वीओ -बुधबार की देररात करीव 11 बजे थाना उत्तर क्षेत्र झलकारी नगर इलाके में उस बक्त दहसत फेल गयी, ज़ब कुछ नामजद लोगो ने 25 बर्षीय बबलू नामक युबक को गोली मार दी, ओर आरोपी बारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, घायल युबक को आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,युवक की हालत बेहद नाजुक होने के कारण आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है,घटना की सूचना पर पुलिस फ़ोर्स के साथ आला अफसर भी पहुंच गए,पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गयी है, घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है,
About Author
Post Views: 190