चुनाव में दहशत फैलाने के लिए तैयार हो रहे हथियार फैक्ट्री में देशी कट्टा
फ़िरोज़ाबाद के थाना एका पुलिस ने नगला नहर में चल रही अबैध हथियार फैक्ट्री का किया भड़फोड़,पुलिस ने 4आरोपियों को अरेस्ट किया है,कब्जे से करीव एक दर्जन बने अधबने हथियार ओर उपकरण बरामद किये है
वीओ -पुलिस कस्टडी में खड़े पूरन, सुभाष, श्याम, ओर रामनाथ है, चारो आरोपी को थाना एका पुलिस ने मंगलबार की सुबह नगला नहर के बेहड़ो से गिरफ्तार किया है,एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह की माने पकड़े गए आरोपी नगला नहर के जंगल स्थित एक मकान में अबैध हथियार तैयार कर रहे थे, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर भंडाफोड़ किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीव एक दर्जन बने अधबने देशी तमंचा ओर काफ़ी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण ओर कारतूस बरामद किये है,एसपी ग्रामीण ने मंगलबार की दोपहर पुलिस लाइन में खुलाशा करते हुए बताया है, पकड़े गए आरोपी कई बार जेल की हवा ले चुके है,ओर चुनाव को लेकर हथियार तैयार कर रहे थे,, पुलिस ने चारो आरोपियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है,