सएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में आज दिनांक 22-01-2024 को राममन्दिर प्राण प्रतिष्ठा एवं आगामी 26 जनवरी (गणतन्त्र दिवस) के कार्यक्रमों के दृष्टिगत जनपद में चाक-चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर एएस चैक ,डॉग स्कॉड,एलआईयू, स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मुख्य चौराहों, बाजारों, भीडभाड़ वाले स्थानों पर भ्रमणशील रहकर संदिग्ध चैकिंग व्यक्ति / वाहनों को किया जा रहा है चैक ।

🟩 जनपद के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड,शापिंग मॉल,भीड़-भाड वाले इलाकों एवं संदिग्ध स्थानों पर भारी मात्रा में पुलिस बल द्वारा भ्रमणशील रहकर की जा रही है चैकिंग ।

🟦 जनपद में सादा वस्त्रों में तैनात पुलिस टीम द्वारा भी लगातार असमाजिक तत्वों पर की जा रही है निगरानी ।

🟦 सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि) पर रखी जा रहा है 24*7 घंटे सतर्क निगरानी ।

🟦 किसी भी प्रकार की गलत तरीके की अफवाह, भ्रामक ऑडियो / वीडियो शेयर व पोस्ट करने पर की जाएगी कड़ी कानूनी कार्यवाही ।

🟪 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में चाक-चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।

आज 22 जनवरी 2024 राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम पर चाक-चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद की एएस चैक पुलिस टीम, एलआईयू, डॉग स्कॉड,जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड,मॉल, भीड़-भाड वाले स्थानों / संदिग्ध स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया है जिसमें रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनो , यात्रियों , समान एवं संदिग्ध व्यक्तियों आदि को चैक किया गया ।

इसी क्रम में जनपद के रोडबेज बस स्टैण्ड, मॉल , भीड़-भाड़ वाले इलाके, बाजार एवं संदिग्ध स्थानों आदि के आस पास स्थानों, सामान एवं व्यक्तियों आदि की सघन चैकिंग की जा रही है ।

सभी आमजनों से अपील है कि सभी कार्यक्रमों को आपसी भाई-चारे एवं सौहार्द के साथ मनाये किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी न करें कोई भी समस्या होने पर तत्काल डायल-112 एवं सम्बन्धित थाना/ चौकी पर सूचना देने का कष्ट करें फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी । सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है किसी भी प्रकार की भ्रामक / असत्य खबरों को कतई शेयर न करें एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाये ।

🚔 फिरोजाबाद पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh