रामकाज किन्हें बिना मोहि कहां विश्राम🚩
आज की प्रभात फेरी बहुत ही भव्य रही। प्रभात फेरी का आरंभ आदर्श नगर से होकर पिपलेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ करके प्रारंभ हुआ जिसमें केशव विभाग के प्रचारक श्रीमान भानु प्रताप सिंह जी और भाग कार्यवाह श्रीमान रोहित जी समस्त युवा टोली के साथ प्रारंभ से रहे। और करतरनगर होते हुए प्रभात फेरी गोपीनाथ विद्यालय तक पहुंची मालवी बस्ती में शरद जी द्वारा सभी राम भक्तों का स्वागत राम पट्टिका डालकर किया गया किया गया आगे पथवारी मंदिर पर सभी राम भक्तों का फूल माला द्वारा चाय नाश्ता इत्यादि से स्वागत के उपरांत प्रभात फेरी आज मालवीय नगर भीतर की ओर निकली और उर्वशी रोड होते हुए आदर्श नगर गली नंबर 8 पर समापन हुआ। भाग प्रचारक भाग कार्यवाह जी के साथ वीरसावरकर नगर के नगर कार्यवाह महादीप जी, सह नगर कार्यवाह सौरभ जी, नगर शारीरिक प्रमुख सागर जी, भाग प्रचारक कन्हैया चित्तौड़ जी , भाग संघचालक श्रीमान संदीप जी, एवं श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा युवा समिति से धीरेंद्र , केतन, अमन, प्रिंस कन्हैया, आयुष, निश्चल, ध्रुव साहिल एवं सभी राम भक्त रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh