वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये गये अभियान के क्रम में थाना रजावली पुलिस टीम द्वारा 02 चोरो को चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय द्वारा चोरों व लुटेरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी टूण्डला महोदय के मार्ग दर्शन व पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक श्री गीतम सिंह के कुशल नेतृत्व में चैकिंग के दौरान दिनांक 19.01.2024 को उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र व उ0नि0 श्री सत्यप्रकाश मय हमराह का0 346 बल्देव सिंह द्वारा सन्तोषी माता मन्दिर के बाद नहरपुल से 50 कदम पहले अभियुक्तगण 1.नीरज खां पुत्र मौहम्मद अली निवासी नगला सिकन्दर थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद 2.यूनिस पुत्र सरफुद्दीन निवासी नगला सिकन्दर थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद के कब्जे से 01 अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो रंग काला चोरी की जिस पर रजि0 नं0 DL3AG1219 , चैचिस नम्बर MBLHAR18XJHB17759 , इंजन नम्बर HA10ACJHB51192 पर उपरोक्त दूसरी नम्बर प्लेट बदलकर चला रहे थे उपरोक्त मोटर साइकिल उक्त अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद की गयी है, व अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 18/2024 धारा धारा 414/420 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया है । पुलिस के उपरोक्त कार्य की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.नीरज खां पुत्र मौहम्मद अली निवासी नगला सिकन्दर थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
2.यूनिस पुत्र सरफुद्दीन निवासी नगला सिकन्दर थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त नीरज खां —
1.मु0अ0सं0 211/2023 धारा 420/406/504/506 भादवि थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 210/2023 धारा 354ए/354बी/323/504/506 भादवि थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0असं0 242/2023 धारा 153ए/295ए/504/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 18/2024 धारा 414/420 भादवि थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त यूनिस —
1.मु0असं0 242/2023 धारा 153ए/295ए/504/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 18/2024 धारा 414/420 भादवि थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1.एक अदद मोटर साइकिल पैशन प्रौ रंग काला रजि0 नं0 DL 3 AG 1219 , चैचिस नम्बर MBLHAR18XJHB17759 , इंजन नम्बर HA10ACJHB51192 इन्जन/चैसिस नम्बर से भिन्न नम्बर प्लेट लगाकर गाङी को चलाना ।
गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री गीतम सिंह थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र 3.उ0नि0 सत्यप्रकाश 4.का0 346 बल्देव सिंह

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh