1998 से गैंग बनाकर बदमाशी कर रहे बदमाश संतोष उर्फ पप्पू की 9 करोड़ से अधिक रुपए की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क।

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि जितने भी संगीन अपराधों में लिप्त बदमाश है उनकी संपत्तियों को भी कुर्क किया जाए इसी क्रम में आज फिरोजाबाद के सिरसागंज रहने वाले संतोष उर्फ पप्पू पुत्र लेजम सिंह की कुल 9,92,06,236 (09 करोड बयानवै लाख छः हजार दो सौ छत्तीस) रुपये की चल- अचल सम्पत्ति को मौके पर जाकर कुर्क किया गया है।

दरअसल संतोष उर्फ पप्पू 1998 से ही बदमाशी कर रहा है और इसमें गैंग बना लिया है इसके गैंग में 6 सदस्य हैं जिनको पुलिस ने पड़कर जेल भी भेज दिया है अगर अपराधी इतिहास की बात करें तो संतोष उर्फ पप्पू पर आगरा फिरोजाबाद कानपुर और अन्य जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं और इसका आपराधिक इतिहास भी बड़ा है आज इसकी सिरसागंज थाना क्षेत्र और आरंव थाना क्षेत्र में जो प्रॉपर्टी है ईंट के भट्टे उसको पुलिस ने आज कुर्क किया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh