वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर ,सदर एवं सम्बन्धित मजिस्ट्रेट द्वारा थाना रसूलपुर तथा थाना लाइनपार पर सभी धर्मों के धर्म गुरुओं / सभ्रांत नागरिकों संग पीस कमैटी की मीटिंग आयोजित की गयी ।
🟩 आगामी 22 जनवरी के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम पर चाक –चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सभी धर्मगुरुओं एवं सभ्रांत नागरिकों को आवश्यक जानकारी देकर जागरुक किया गया ।
🟦 सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सोशल मीडिया सेल पुलिस टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें कोई भी समस्या होने पर तत्काल डायल-112 एवं सम्बन्धित थाना / चौकी पर सूचना देने का कष्ट करें फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी ।
आज दिनाँक 17-01-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर एवं सम्बन्धित मजिस्ट्रेट द्वारा आगामी 22 जनवरी के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम पर जनपद मे चाक-चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना रसूलपुर एवं लाइनपार पर समस्त धर्मों के धर्मगुरुओं/ सभ्रांत नागरिकों संग पीस कमैटी की मीटिंग आयोजित कर आवश्यक जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।
मीटिंग के दौरान उपस्थित सभी को अवगत कराया गया कि किसी भी धर्म के त्यौहार / कार्यक्रम को लेकर कोई भी टिप्पणी न करें । सभी त्यौहारो को आपसी भाई-चारे के साथ मनाये किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें कोई भी समस्या होने पर तत्काल डायल-112 या सम्बन्धित थाने/चौकी पर सूचना देने का कष्ट करें फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी ।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म (ट्विटर/एक्स, कू, इन्सटा, फेसबुक, व्हाटसअप, टेलीग्राम आदि) पर सोशल मीडिया सेल द्वारा लगातार 24*7 निगरानी की जा रही है सोशल मीडिया प्लेटफार्म का जिम्मेदारी पूर्वक प्रयोग करें ।
🚔 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है