थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार कब्जे से दो ट्रक के टायर मय रिम बारमद ।
दिनांक 15.01.2024 को थाना शिकोहाबाद पर ट्रक प्लेट नम्बर UP81DT 9809 के मालिक सुशील कुमार सिंह S/O श्री वीरेन्द्र पाल सिंह निवासी नगला ठेकेदार थाना हरदुआगंज जि0 अलीगढ मौ0 7037022227 ने थाना पर लिखित सूचना दी कि उक्त ट्रक मय माल लोड करके ड्राईवर विष्णु व हैल्पर मुकेश दोनो जिला जालौन से जिला अलीगढ के लिये चले थे रात्रि में कोहरा होने के कारण धातरी मोड पर गाडी खडी कर दी और अज्ञात चोरों ने उक्त ट्रक से दो पीछे के टायर चोरी कर लिये , घटना के परिप्रेक्ष्य में थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 21/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में घटनाओ के अनावरण हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक देहात एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण मे दिनांक 17.01.2024 को गठित टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुये मुखबिर की सूचना पर 1. विष्णु पुत्र सुजान सिंह निवासी ग्राम नगला माली थाना गाँधी पार्क जनपद अलीगढ उम्र करीब 27 वर्ष, 2.उमेश पुत्र भगवान सिंह निवासी मीरा बिहार कालोनी थाना कुवारसी जनपद अलीगढ को गिरफ्तार किया गया एंव अभियुक्तगण की निशा देही पर चोरी हुये दो ट्रक टायर किया बरामद । अभियोग उपरोक्त में अभियुक्तगण के नाम प्रकाश में आये एंव बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी गयी है उपरोक्त अभियुक्तगण को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1. विष्णु पुत्र सुजान सिंह निवासी ग्राम नगला माली थाना गाँधी पार्क जनपद अलीगढ उम्र करीब 27 वर्ष,
2.उमेश पुत्र भगवान सिंह निवासी मीरा बिहार कालोनी थाना कुवारसी जनपद अलीगढ
बरामदगी का विवरण –
1-दो अदद ट्रक के टायर मय रिम
आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 21/24 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ( विरूद्व विष्णु व उमेश )
2. मु0अ0सं0 235/2020 धारा 279/304ए भादवि थाना लोधा जिला अलीगढ ( विरूद्व विष्णु)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री मोमराज सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
3. हैड का0 204 विक्रम सिंह थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
4. हैड का0 701 सुशील कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद