थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा 01 गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द ।
कल दिनांक 16.01.2024 की शाम करीब 5.00 बजे वादी पूरन सिंह ने थाना उपस्थित आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा 14 वर्षीय पुत्र घर से कहीं चला गया है । सूचना पर तत्काल संज्ञान लेकर थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के फलस्वरुप मात्र 02 घण्टों में गुमशुदा बच्चे को भारत टाकीज के पास से सकुशल बरामद किया गया है । बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।
फिरोजाबाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य की बच्चे के परिजनों एवं आमजनमास द्वारा सराहना की जा रही है ।
बरामदगी का स्थान, दिनांक, समयः-
भारत टाकीज के पास थाना रसूलपुर, दिनांक 16.01.2024 समय शाम करीब 7.15 बजे ।
बरामद गुमशुदा का नाम व पता-
नाबालिग बच्चा उम्र 14 वर्ष निवासी शगुन मैरिज होम के पास लालपुर रोड थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 श्री प्रताप सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.का0 1576 पवन चौधरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3.का0 495 मोहित कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4.है0का0 1023 मो0 आफताब थाना रसूलपुर फिरोजाबाद