वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा थाना नसीरपुर एवं थाना नगला खंगर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण ।
🔷 निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, बैरक एवं थाना कार्यालय में दस्तावेजों को चैक कर, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
आज दिनांक 17-01-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा थाना नसीरपुर एवं थाना नगला खंगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आगंतुक रजिस्टर को चैक किया गया एवं महिला हेल्पडेस्क कर्मचारी को निर्देशित किया कि आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस द्वारा मित्रवत व्यवहार किया जाए व उनकी समस्या को सुनकर हरसंभव मदद की जाए । साथ ही महोदय द्वारा कार्यालय में मालखाना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि को चैक किया गया और जो भी खामियां देखने को मिलीं उनमें शीघ्र सुधार करने तथा दस्तावेजों को अद्यावधिक रखने व रख रखाव को दुरस्त करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए । साथ ही महोदय द्वारा दोनों थाना क्षेत्रों में पडने वाले आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर विधिवत रात्रि गस्त करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । तत्पश्चात थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, बैरक, बंदीगृह, मैस आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई को दुरस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । थानों पर तैनात ग्राम चौकीदारों /ग्राम पहरियों से जनपद में घटने वाली छोटी से छोटी घटनाओं को तत्काल पुलिस को सूचित करने सम्बन्धित निर्देश दिए गए ।