फिरोजाबाद से अयोध्या भेजी गई भगवान राम सीता की आकृति की रंग बिरंगी चूड़ी,
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर फिरोजाबाद से राम सीता की आकृति वाली रंग-बिरंगे (चूड़ी) कंगन आज अयोध्या भेजे गए प्रसाद के रूप में महिला शक्ति को चूड़ी मिलेंगी जिस पर राम, सीता और हनुमान जी के चित्र और राम मंदिर मॉडल,चूड़ी कंगनों पर उकेरे हुए हैं 22 और 23 तारीख को दर्शन को पहुंचने वाली सौभाग्यवती महिलाओं को राम जन्म स्थल से प्रसाद स्वरूप निशुल्क दिए जाएंगे कंगन, सुहागनगरी से आज को अयोध्या भेजे गए है जो कि श्री राधा कृष्ण मन्दिर से प्रारंभ होकर बड़े हनुमान जी के मंदिर होते हुए अयोध्या भेजे गए है।
About Author
Post Views: 181