निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उ0प्र0, लखनऊ एवं उ0प्र0 शासन एवं केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुपालन एवं मन्शानुरूप 8वां आर्मड फोर्स वेटर्नस् डे के अवसर इस वर्ष जिले स्तर पर जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार द्वारा कलैक्ट्रेट, दबरई, सिविल लाइन, फिरोजाबाद स्थित जिलाधिकारी आवास पर वीर नारियों एंव वीरता एवं विशिष्ट पदक विजेताओं को सम्मानित किये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित (कुल 26) वीर नारियों तथा वीरता एवं (कुल 12) विशिष्ट पदक विजेताओं के साथ साथ 90 वर्षीय वयो बृद्ध वरिष्ठ पूर्व सैनिक पूर्व सूबेदार मेजर, जोधा सिंह को भी मोमेन्टों, शाॅल, कम्बल एवं सम्मान प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप सभी सैनिकों ने लम्बी अवधि तक विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों में दुर्गम स्थानों पर पारिवार से दूर रहकर देश सेवा की है, जिसके लिये आप बधाई के पात्र है। इस जनपद के पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के सम्मान की हर तरह से हर कीमत पर रक्षा की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि किसी भी समस्या अथवा कठिनाई का अनुभव होने पर वीर नारी एंव भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवार अबिलम्ब समस्या से अवगत करा सकते हैं एवं आश्वासन दिया गया कि ससमय हर समस्या का निराकरण कराया जायेगा। 8वां आर्मड फोर्स वेटर्नस् डे के अवसर कैप्टन (आई.एन.) आशीष कुमार मित्तल (अ0प्रा0), जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी फिरोजाबाद द्वारा भी सबको सम्मानित एवं आभार व्यक्त करते हुये आम्र्ड फोर्सेज वेटरन्स डे की बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण मंे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान उक्त कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, फिरोजाबाद, ई.सी.एच.एस. पाॅलीक्लीनिक प्रभारी कमाण्डर बिजेन्द्र सिंह यादव, पूर्व सैनिक उपाध्याय, जिला सैनिक कल्याणय एवं पुनर्वास कार्यालय कर्मचारी, राघवेन्द्र सिंह, राम कुमार, मु0 लुकमान, आ0सो0कर्म0 सपना एंव विशिश्ट पदक विजेताओं एवं वीर नारियों के साथ-साथ सैनिक/पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिक आश्रित आदि उपस्थित रहे।