पर्यटन मंत्री ने शिकोहाबाद के रामलीला मैदान की बाउण्ड्री बाॅल, आव गंगा मन्दिर के विकास कार्याें का लोकार्पण कर जनपद के सभी मन्दिरों, अध्यात्मिक स्थलों पर भजन-कीर्तन, रामायण पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया शुभारम्भ।

जनपद के सभी मन्दिरों, अध्यात्मिक स्थलों पर साफ-सफाई, भजन कीर्तन, रामायण पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम 22 जनवरी तक अनवरत चलते रहेंगे।

जिलाधिकारी ने अपनी प्रशासनिक टीम के साथ मन्दिर व कलैक्ट्रेट परिसर में झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का सन्देश।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को 199.53 लाख की लागत से निर्मित शिकोहाबाद के रामलीला मैदान की बाउण्ड्री बाॅल व अन्य निर्माण कार्यांे एवं 101.3 लाख की लागत से निर्मित आव गंगा मन्दिर के पर्यटन विकास कार्याें का लोकार्पण कर 22 जनवरी तक जनपद के सभी मन्दिरों, धार्मिक व अध्यात्मिक स्थलों पर साफ-सफाई, भजन कीर्तन, रामायण पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। इसी श्रंृखला में जिला मुख्यालय से जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने अपनी प्रशासनिक टीम के साथ मन्दिर व कलैक्ट्रेट परिसर में स्वंय झाडू लगाकर स्वच्छता का सन्देश दिया।
शिकोहाबाद में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व व प्रेरणा से देश व प्रदेश की विरासत को संजोया जा रहा है। इसी क्रम में पर्यटन विभाग द्वारा जनपद फिरोजाबाद सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पर्यटन का विकास कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि जनपद में 100 करोड़ से अधिक के विभिन्न कार्याें द्वारा जनपद के विकास कार्यांें का विकास एवं जनपद की सांस्कृतिक विरासत को संजोने का कार्य किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज शिकोहाबाद के रामलीला मैदान की बाउण्ड्री बाॅल व अन्य निर्माण कार्याें जिसकी लागत 199.53 लाख है का लोकार्पण किया गया है और इसी प्रकार से शिकोहाबाद के आवगंगा मन्दिर का सौन्दर्यकरण व पर्यटन विकास जिसकी लागत 101.39 लाख है का भी लोकार्पण किया गया है। इस प्रकार से पर्यटन विभाग जनपद की अध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत को संजोने का कार्य कर रहा है।
जिलाधिकारी के नेतृत्व में कलैक्टेªेट परिसर व विकास भवन परिसर के सभी कार्यालय व पार्काें में पंचायती राज विभाग एवं नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरा बीनकर व झाडू लगाकर सफाई की गयी। इसी प्रकार से जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन मंें सभी तहसीलों व विकास खण्डों में प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्थानीय मन्दिरों व अध्यात्मिक स्थलों व तहसील व विकास खण्ड परिसर में अभियान चलाकर सफाई की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसी प्रकार से 22 जनवरी तक अनवरत जनपद केे नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों व सभी मन्दिरों एवं अध्यात्मिक स्थलों पर जन सहभागिता से व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से साफ-सफाई, भजन कीर्तन, रामायण पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर डिप्टी कलैक्टर मुख्यालय, डीपीआरओ, कलैक्ट्रेट के सभी पटल सहायक, कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh