थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी के सूचना के मात्र 03 घण्टे के अन्दर एक अभियुक्त को चोरी के चार पहिया वाहन सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरों के विरुद्घ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में,अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बुलेरो पिकअप की चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिर की मदद से एक अभियुक्त शकील पुत्र सलीम निवासी नगला सुम्मेर थामा अमांपुर जनपद कासगंज को चोरी गयी बुलेरो पिकअप सहित चिनौरा बाईपास पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण –
थाना उत्तर क्षेत्रान्तर्गत कोटला चुंगी चौराहा से दिनांक 14.01.23 को रात्रि समय 00.30 बजे एक चार पहिया वाहन (महिन्द्रा बुलैरो पिकअप) UP 81 CT 4555 चोरी हुई थी जिसके सम्बन्ध में थाना उत्तर पर मु0अ0स0 28/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था । घटना के सफल अनावरण हेतु थाना उत्तर पुलिस द्वारा 03 टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर खास की मदद से चोरो की पहचान कर शातिर अभियुक्त को मात्र 03 घण्टे के अन्दर ही दिनांक 14.01.2024 को समय करीब 02.45 बजे चोरी के वाहन सहित चिनौरा बाईपास पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है ।

अपराध करने का तरीका —
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं चार पहिया वाहन चोरी करने का पुराना अपराधी हूँ । पूर्व में भी मैने कई चार पहिया वाहन चोरी किये थे जिसमें कई बार जेल भी जा चुका हूँ । मेरे ऊपर चोरी व अन्य धाराओं के कई मुकदमे जनपद कासगंज व अन्य जनपदों में है । मै पहले चार पहिया वाहनों को किराये पर ले जाने के लिए वाहन स्वामी को विश्वास में लेकर वाहन को बुक करता हूँ । उसके बाद चालक को किसी कार्य के लिए वाहन से थोडा से दूर करके वाहन को चोरी कर लेता हूँ । पूर्व में भी मैने इसी तरीके से कई घटनाओं को अंजाम दिया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. शकील पुत्र सलीम निवासी नगला सुम्मेर थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।

अभियुक्त शकील का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 216/21 धारा 381 भादवि थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
2.मु0अ0स0 22/2022 धारा 307/419/420/467/468/471/504 भादवि थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
3.मु0अ0स0 68/2023 धारा 2/3 यू0पी0 गैगस्टर एक्ट थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।
4.मु0अ0स0 268/23 धारा 379/411 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0स0 279/23 धारा 379 भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0स0 0028/24 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी-
1. महिन्द्रा बुलैरो पिकअप CBC नं0- UP 81 CT 4555

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री कुलदीप दीक्षित थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री महावीर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 राकेश कुमार गिरी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. एचसीपी जितेन्द्र पाल राजौरिया थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 905 टीकेश तेवतिया थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 1097 अतुल भार्गव थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh