थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी किए गए 03 सूअर व नाजायज चाकू बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 04 शातिर अभियुक्तगण 1. रवि पुत्र अशोक निवासी छिकाऊ थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी बन्ना काशीराम कालोनी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र 36 वर्ष 2. किशना उर्फ किन्नू पुत्र पिंकी निवासी मौहम्मदाबाद थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र 22 वर्ष 3. अंकुर पुत्र विजय कुमार निवासी अनामिका टाकीज के पास वाल्मिकी बस्ती थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र 25 वर्ष 4. विष्णू कुमार पुत्र रामभरोसी निवासी छिकाऊ थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद उम्र 21 वर्ष को दिनांक 14.01.2024 को एनएच 02 पर बने फुट ओवर ब्रिज से करीब 100 कदम आगे आगरा की ओर चौकी क्षेत्र एफएच हाईवे थाना टूण्डला से पकडा गया तथा अभि0गण कब्जे से 03 सुअर व 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 14.01.2024 को वादी श्री अजीत कुमार पुत्र गंगाराम निवासी गुलाव नगर बन्ना रोड टावर के पास थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 1.01.24 की सुबह करीब 3 बजे अज्ञात चोरों द्वारा उसके पालतू चोरी कर लिये है । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 35/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया । मुखबिर की सूचना पर चारों चोरों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान —- दिनांक 13.01.2024 समय 23.10 बजे स्थान एनएच 02 पर बने फुट ओवर ब्रिज से करीब 100 कदम आगे आगरा की ओर चौकी क्षेत्र एफएच हाईवे थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
विवरण पूछताछ –
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि आज हम लोगो ने ये तीनो सुअर गुलाव नगर वन्ना रोड , टाटा टावर के पास टूण्डला से अजीत कुमार के घर से चोरी किये थे । हम चारो लोग ओटो न0 UP83CT7802 से चोरी करने के लिए गये थे और सुअर चुराने के बाद सुअर को काशी राम कालोनी के पास खाली पड़ी जगह में छुपा दिया था आज हम चारो मिलकर इन सुअर को आगरा बेचने के लिए जा रहे थे कि आप लोगो ने हमें पकड़ लिया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. रवि पुत्र अशोक निवासी छिकाऊ थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी बन्ना काशीराम कालोनी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र 36 वर्ष
2. किशना उर्फ किन्नू पुत्र पिंकी निवासी मौहम्मदाबाद थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र 22 वर्ष
3. अंकुर पुत्र विजय कुमार निवासी अनामिका टाकीज के पास वाल्मिकी बस्ती थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र 25 वर्ष
4. विष्णू कुमार पुत्र रामभरोसी निवासी छिकाऊ थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद उम्र 21 वर्ष
बरामदगी का विवरण-
1. अभि0गण के कब्जे से चोरी किये गये 03 अदद सुअर व एक नाजायज चाकू बरामद हुए
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 श्री प्रमोद पंवार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
2. उ0नि0 जितेन्द्र गौतम थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3. हैका0 672 सुशील कुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
4. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
5. है0का0 15 मोहन सिह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
6. है0का0 1086 नेत्रपाल सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
7. है0का0 388 प्रमोद कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
8. का0 808 रौकी तिवारी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद