जैन मुनि सुधा सागर महाराज संघ का सुहाग नगरी में हुया गाजे बाजे के साथ मंगल प्रवेश, इस दौरान दो जैन संतो का हुआ मिलन,जैन मुनि के दर्शनों के लिए हजारों भक्तो का उमड़ा सैलाब
वीओ -शुक्रबार की दोपहर करीव 4 बजे आस्था ओर भक्ति का नजारा देखने को मिला है, धर्म की नगरी सुहाग नगरी में जैन मुनि सुधा सागर महाराज संघ का गाजे बाजे के साथ मगल प्रवेश हुआ, इस दौरान भक्तो ने जैन मुनि की आरती उतार कर स्वागत किया, मगल प्रवेश के दौरान जैन मंदिर चौराहे पर जैन मुनि सुधा सागर ओर अमित सागर महाराज संघ का मिलन हुआ,जैन मुनि के दर्शनों के लिए हज़ारो की सख्या में भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा, जयकारों से पूरा बताबारण गुंजायमान हो गया
About Author
Post Views: 184