रामोत्सव कार्यक्रम दिनांक 14 से 22 जनवरी, 2024 हेतु प्रमुख सचिव महोदय, संस्कृति अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र संख्या 7473 दिनांक 21-12-2023 द्वारा उत्तरायन / मकर संक्राति से अध्यात्मिक मंदिरों में भजन / कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिये जिलाधिकारी द्वारा अधिकारी नामित करते हुए कार्यक्रम के संचालन के निर्देश दिये हैं:-

1- जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) को नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नगर निगम में उक्त कार्यक्रम संचालन के लिये महाप्रबन्धक, जलकल विभाग को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार नगर निकायों में उक्त कार्यक्रमों के आयोजन के लिये डिप्टी कलैक्टर मुख्यालय को नोडल एवं अधिशाषी अधिकारियों को सह-नोडल नामित किया गया है। इसी तरह विकास खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को सह-नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

2- कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी को नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिये समन्वय अधिकारी बनाया गया है। इनके निर्देशन में ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा।

3- इस हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी, तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी एवं खण्ड स्तर पर खण्ड विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में समितियों का भी गठन किया गया है।

4- रामायण पाठ, संकीर्तन भजन आदि गतिविधियां को कराये जाने के लिये नगर निगम, नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 95 मंदिरों का चयन प्रशासन द्वारा किया गया है, परन्तु इसके अतिरिक्त भी अन्य मंदिरों पर इस तरह के कार्यक्रम जनसहभागिता से चलाए जाएंगे।

5- सांस्कृतिक विभाग के पोर्टल पर मंदिरों का विवरण अपलोड किया गया है तथा सम्बन्धित नगर निगम, नगर निकाय एवं विकास खण्ड के अधिकारी प्रत्येक कार्यक्रमों के फोटोग्राफ एवं वीडियो को अपलोड करने की जिम्मेदारी दी गयी है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार