थाना पचोखरा, एसओजी / सर्विलांस व थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा चोरी के 04 अभियुक्तों को 02 ट्रक मय फर्जी नम्बर प्लेट व माल बिक्री के 55000/-रुपयों सहित गिरफ्तार किया गया ।
थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 06/2024 धारा 379 भादवि बनाम राजकुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी चन्द्रपुरा थाना बिजौली जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश में अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद फिरोजाबाद के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला फिरोजाबाद के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। अभियोग के नामित अभियुक्त 1.राजकुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी चन्द्रपुरा थाना बिजौली जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश व प्रकाश में आये अभियुक्तगण 2.मकरंद पुत्र उदय सिंह नि0 खिदरपुरा थाना बरोही जिला भिण्ड मध्य प्रदेश उम्र करीव 25 वर्ष 3.राजपुत जाटव पुत्र इन्द्रल सिंह निवासी ग्राम बेरजा थाना बिजौली जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश उम्र करीव 28 वर्ष 4.राकेश पुत्र मनीराम निवासी हौरावली थाना सिरौल जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश उम्र करीव 38 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर कोरारा तिराहा सिरसागंज फिरोजाबाद से मय 02 अदद ट्रक नं0 क्रमशः RJ11GC9082 तथा RJ11GD9082 व मय फर्जी नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी अभियुक्तगण व माल बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411/420/120बी भादवि की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तगण राजकुमार आदि 04 नफर उपरोक्त को मा0 न्यायालय फिरोजाबाद के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
घटना का विवरणः- दिनाँक 12.01.2024 को खनन अधिकारी श्री मफत लाल जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपनी रोड चैकिंग के दौरान थाना पचोखरा आकर रपट नं0 05 समय 03.10 ए.एम. बजे ट्रक संख्या RJ11GD9082 को दाखिल किया था। उपरोक्त ट्रक को राजकुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी चन्द्रपुरा थाना बिजौली जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश उम्र करीब 38 वर्ष चला रहा था। जो बद नियति से थाना परिसर से उपरोक्त ट्रक को मय माल के चोरी कर ले गया है के सम्बन्ध में थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद पर मु0अ0सं0 06/2024 धारा 379 भादवि बनाम राजकुमार उपरोक्त के पंजीकृत होकर उक्त अभियोग के माल व मुल्जिमान की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी। अभियोग के नामित अभियुक्त 1.राजकुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी चन्द्रपुरा थाना बिजौली जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश व प्रकाश में आये अभियुक्तगण 2.मकरंद पुत्र उदय सिंह नि0 खिदरपुरा थाना बरोही जिला भिण्ड मध्य प्रदेश उम्र करीव 25 वर्ष 3.राजपुत जाटव पुत्र इन्द्रल सिंह निवासी ग्राम बेरजा थाना बिजौली जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश उम्र करीव 28 वर्ष 4.राकेश पुत्र मनीराम निवासी हौरावली थाना सिरौल जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश उम्र करीव 38 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर कोरारा तिराहा सिरसागंज फिरोजाबाद से मय 02 अदद ट्रक नं0 क्रमशः RJ11GC9082 तथा RJ11GD9082 व मय फर्जी नम्बर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी अभियुक्तगण व माल बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411/420/120बी भादवि की बढोत्तरी करते हुए अभियुक्तगण राजकुमार आदि 04 नफर उपरोक्त को मा0 न्यायालय फिरोजाबाद के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय —-दिनांक -12.01.2024 समय -19.40 पी.एम. बजे।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1.राजकुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी चन्द्रपुरा थाना बिजौली जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश उम्र करीब 38 वर्ष।
2.मकरंद पुत्र उदय सिंह नि0 खिदरपुरा थाना बरोही जिला भिण्ड मध्य प्रदेश उम्र करीब 25 वर्ष ।
3.राजपुत जाटव पुत्र इन्द्रल सिंह निवासी ग्राम बेरजा थाना बिजौली जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश उम्र करीब 28 वर्ष।
4.राकेश पुत्र मनीराम निवासी हौरावली थाना सिरौल जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश उम्र करीब 38 वर्ष।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 06/2024 धारा 379/411/420/120बी IPC थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. श्री उदयवीर सिंह मलिक प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद मय हमराह फोर्स ।
2. अनुज राणा निरीक्षक प्रभारी सर्विलांश/एसओजी जनपद फिरोजाबाद ।
3. सचिन कुमार थानाध्यक्ष थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
4. व0उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0 घनश्याम सिंह थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
6. उ0नि0 प्रेमपाल सिंह थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
7. है0का0 रमाकान्त एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
8. है0का0 प्रशान्त सिंह एसओजी टीम जनपद फिरोजाबा ।
9. का0 जय प्रकाश एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
10. का0 अनिल कुमार एसओजी टीम जनपद फिरोजाबाद ।
11. का0 834 नरेन्द्र प्रताप सिंह थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
12. का0 1321 परमानंद थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।
13. का0 942 सतेन्द्र सिंह थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद ।