थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा एक शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी के दो मोबाइल व अवैध असलहा बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में चोरी व अवैध शस्त्र की घटनाओ पर प्रभारी अंकुश लगाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे दिनांक 12.01.2023 को थाना दक्षिण फि0बाद पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन तलाश वांछित अपराधी व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कृष्ण कान्त उर्फ कान्हा पुत्र जबान सिंह निवासी खानपुर थाना भुसावर जनपद भरतपुर राजि0 को हनुमान मन्दिर से लगभग 50 कदम पहले बस स्टैण्ड से दिनांक 12.01.2024 को समय करीब 21.55 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर व दो अदद चोरी के मोबाइल बरामद किये गये । इस घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 -24/24 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भाद0वि0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पर पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-कृष्ण कान्त उर्फ कान्हा पुत्र जबान सिंह निवासी खानपुर थाना भुसावर जनपद भरतपुर राजि0
बरामदगी का विवरण –
1-एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद चोरी के मोबाइल
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण –
1. मु0अ0सं0 24/24 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भाद0वि0 व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण
2. मु0अ0सं0 228/23 धारा 323/341/34 भा0द0वि0 थाना भुसावर जैर अनुसंधान रजि0
3. मु0अ0सं0 645/23 धारा 323/341/376/511/452/504/506 भा0द0वि0 व 3-1 (आर) (एस) (डब्ल्यू) 3-2 वीए एससी एसटी एक्ट थाना भुसावर जैर अनुसंधान रजि0
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री संजय कुमार पाण्डेय थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री आनन्द सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 709 दीपक कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1069 पवन कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 103 पंकज कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।