थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 300 ग्राम चरस बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चैंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 12.01.24 को निहाल सिंह की पुलिया से 100 मीटर पहले चौकी क्षेत्र एफएच टूण्डला से दो शातिर अभियुक्तगण 1. लालू माहतो पुत्र मागरु माहतो निवासी मानिकपुर पोस्ट तिनपहाड थाना राज महल जिला साहिवगंज राज्य झारखण्ड उम्र 25 वर्ष 2. बंटी कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी गांव दरलाघाट पोस्ट तिनपहाड थाना राज महल जिला साहिवगंज राज्य झारखण्ड उम्र करीब 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 300 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान —-दिनांक 12.01.2024 समय 20.45 बजे ,स्थान निहाल सिंह की पुलिया से 100 मीटर पहले चौकी क्षेत्र एफएच टूण्डला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. लालू माहतो पुत्र मागरु माहतो निवासी मानिकपुर पोस्ट तिनपहाड थाना राज महल जिला साहिवगंज राज्य झारखण्ड उम्र 25 वर्ष
2. बंटी कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी गांव दरलाघाट पोस्ट तिनपहाड थाना राज महल जिला साहिवगंज राज्य झारखण्ड उम्र करीब 27 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त लालू महतो —
1. मु0 अ0 सं0 : 34/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त बंटी कुमार —
1. मु0 अ0 सं0 : 33/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
बरामदगी का विवरण-
1. 300 ग्राम नाजायज चरस
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद पंवार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
2. उ0नि0 जितेन्द्र गौतम थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
3. है0का0 672 सुशील कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद4. है0का015 मोहन सिह थाना टूण्डला फिरोजाबाद
5. का0 123 भूपेन्द्र सिंह थाना टूण्डला फिरोजाबाद