प्रेस नोट थान रामगढ दिनांक 12-01-24 जनपद फिरोजाबाद ।

थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा दो शातिर चोरों को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी किया गया माल बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा चोरों / लुटेरों के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना रामगढ द्वारा आज दिनांक 11.01.2024 को एक बडी सफलता उस समय प्राप्त हुई जब मुखबिर की सूचना पर थाना रामगढ पुलिस द्वारा 2 चोरो को गिरफ्तार कर लिया। विगत कुछ दिनों मे थाना रामगढ क्षेत्र मे हुई चोरियो के सफल अनावरण करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थाना पुलिस को निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे थाना रामगढ पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11.01.2024 को 02 नफर अभियुक्तगण 1.अजीत पुत्र सुनील कुमार निवासी नगला पान सहाय थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद 2.अरवेस पुत्र ओमबहादुर सिंह निवासी ग्राम नगला बैरू थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासंगज को ग्राम भीकनपुर तिराहा साँती रोड थाना क्षेत्र रामगढ, से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से थाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 704/23 धारा 457/380 भादवि मे चोरी गयी एक अदद मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर प्रो0- यू0पी0 83 ए0एफ0 0199 व 479/2022 व एक अदद मोबाईल हाँट इनफिन्कस कम्पनी रंग बैगनी तथा मु0अ0सं0 09/24 धारा 379 भादवि मे चोरी गये 2570 रुपये व 02 जोडी पायल सफेद धातू , बरामद हुआ है। अभियुक्तगण से माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0स0 14/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अजीत

गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान दिनांक व समय— दिनांक 11.01.2024 समय 23.15 बजे ग्राम भीकनपुर तिराहा साँती रोड थाना क्षेत्र रामगढ

पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर एक स्वर मे बताया कि हम दोनो लोग आपस में दोस्त है और हम लोग बेरोजगार है इसलिये दिनो में मौहल्ला बस्ती में घूमकर खाली मकानो को निशाना बनाकर चोरी का उन मकानो में रातो को चोरी कर लेते है हम दोनो पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं । कुछ दिन पहले भी हम दोनो ने मिलकर मुस्लिम एरिया नगला कोठी बीपीएल ग्राउन्ड के पास में एक मकान में चोरी की थी जहाँ से हम लोगो ने दो जोडी पायल और एक जोडी बुन्दे और 15,000 रुपये चुराये थे जिसमें दो जोडी पायल में से एक -एक जोडी हिस्से में बाँट लिया और बुन्दे हम लोगो ने एक अन्जान राहगीर को पैसे न होने की बात कहकर बहाना देते हुये कुल दो हजार रुपये बेच दिये थे। अन्जान राहगीर को इसलिये सामान बेचते है जिससे कि हम लोग पकड में न आये बाकी चोरी करके जो 15,000 रुपये आये थे उसको हम दोनो लोगो ने 75,00 तथा 75,00 रुपये करके हिस्से में बाँट लिया था उसके कुछ दिन बाद में हम लोगो ने दिनांक 30/12/2023 को सीएनजी पैट्रोल पम्प कोटला रोड ग्राम चनौरा से थोडा आगे रोड पर खडी करके चला गया था उस मोटरसाईकिल को चोरी किया था उस मोटरसाईकिल में एक बेग था जिसमें यह मोबाईल रखा हुआ था जिसमें से मोबाईल को निकालकर अपने पास में रख लिया था मोबाईल तथा मोटरसाईकिल को बेचने के लिये हम लोग आज तक ग्राहक की तलाश में लगे हुये थे लेकिन अभी तक कोई ग्राहक नही मिला है आपको हमारे पास से जो 2570 रुपये मिले है ये व 02 जोडी पायल सफेद धातू , बरामद हुये है ये वही रुपये व सामान है जोकि हमने चोरी घटना की थी उसके हिस्से में आये हुये रुपयो में से बचे हुये रुपये है साहब गलती हो गयी माफ कर दीजिये ।

कुल बरामदगीः-
1-एक स्पलैंडर मोटरसाइकिल चोरी की ।
2-एक चोरी का मोबाइल ।
3-एक अदद तंमचा 12 बोर महमूला मय एक जिन्दा कारतूस ।
3-2570 रुपये व 02 जोडी पायल सफेद धातू

आपराधिक इतिहास अजीत-
1.मु0अ0सं0 399/21 धारा 414/420 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 315/23 धारा 411/414 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
3.मु0अ0सं0 673/22 धारा 411/414 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
4.मु0अ0सं0 14/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
5.मु0अ0सं0 09/2024 धारा 379/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
6.मु0अ0सं0 704/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अरवेस–
1.मु0अ0सं0 09/2024 धारा 379/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 704/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 317/21 धारा 376/452/506 भादवि थाना गंजडुण्डवारा कासगंज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.श्री प्रदीप कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
2.निरीक्षक अपराध श्री रामप्रवेश थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
3. व0उ0नि0 अरुण कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद
4. उ0नि0 मौहम्मद अकरम थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
5.उ0नि0 भूप्रकाश शर्मा थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
6.है0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
7.का0 1330 योगेन्द्र थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
8. है0का0 670 मोहन श्याम , थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
9.है0का0 18 अब्दुल मन्नान थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
10.का0 301 सुशील कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार