आज जनपद फिरोजाबाद में 24 जनवरी 2024 में आने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश के निर्देश अनुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत फिरोजाबाद मिथिलेश कुमार के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग से हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की जिला मिशन कोऑर्डिनेटर / महिला कल्याण अधिकारी फिरोजाबाद अनम अकाशा एवं बाल संरक्षण इकाई से गीता शर्मा खंड नारखी में ग्राम पंचायत धौंकल कन्या नवजात बालिकाओं को सम्मानित करने हेतु कन्या जन्मोत्सव एवं बेबी किट वितरण करने हेतु पहुंचे साथ ही बीआरसी केंद्र पर उपस्थित समस्त प्रतिभागी महिला पुरुष एवं बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना विधवा पेंशन सखी वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन 181 आदि के बारे में बताया| कार्यक्रम में नवजात 13 बालिकाओं को बेबी किट वितरण एवं मिठाई वितरण कर सम्मानित किया गया एवं यह संदेश दिया गया के यह बालिकाएं ईश्वर का वरदान है इनहें बोझ ना समझे इनकी खास तौर पर प्यार, पोषण, शिक्षा एवं समाज में रहने के समस्त अधिकार प्राप्त होने चाहिए एवं बेटा और बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए| प्रत्येक बालिका को पॉजिटिव एनर्जी के साथ अपने पॉजिटिव सपनों को सरकार करना चाहिए एवं दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनना चाहिए|
इस कार्यक्रम के अंत में समस्त को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु संदेश भी दिया गया| कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी आशा एवं ग्राम की महिलाएं उपस्थित रही| इसी प्रकार के राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी 2024 के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न तिथियां में विभिन्न स्थानों पर मनमोहक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा जिससे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का पूर्ण रूप से प्रचार व प्रसार हो सके एवं बालिकाओं के गिरते लिंगानुपात को सुधारा जा सके|