डीएम ने आयुष्मान भारत योजना के पात्र सभी लाभार्थियांे को कार्ड जारी करने व जरूरतमंदोें को सरलता से ईलाज उपलब्ध कराने के लिए बैठक की।
आयुष्मान योजना के लाभार्थी किसी भी सरकारी व प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पतालों में फ्री अपना इलाज करा सकते है-डीएम
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जनपद के सभी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी करने एवं जरूरतमंदों को सुगमता से इलाज का लाभ उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे कर्मचारियांे एवं सूचीबद्ध निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों के साथ आवश्यक बैठक कर योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें पात्र सभी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी कर उन्हे सुगमता के साथ फ्री इलाज उपलब्ध कराना है। उन्होने निर्देश दिए कि सरकार के प्राप्त निर्देशों व मंशा के अनुरूप पात्र सभी लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी हो जाना चाहिए। इसके लिए सभी राशन डीलरों, सीएचओ, पंचायत सहायक, आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री के विशेष सहयोग से तेजी से कार्ड जारी कराए जाए। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद मे अब तक साढे़ पांच लाख से अधिक गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके है और उसके सापेक्ष अब तक उपचारित लाभार्थियों की संख्या लगभग पच्चीस हजार है, जिसको ध्यान में रखते हुए इस महत्वपूर्ण योजना के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है, जिससे जरूरतमंद सरकारी व बाउण्ड निजी चिकित्सालय में फ्री अपना इलाज करा सके। इसके लिए उन्होने डीपीआरओ व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी ग्राम पंचायतों में बैठकें आयोजन कर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, राशन डीलर, पंचायत सहायक, आशा व आगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार लाभार्थियों को जानकारी हेतु पम्पलेट वितरित कराए जाए, जिसमें निःशुल्क इलाज लेने की जानकारी सरकारी व सूचीबद्ध गैर सरकारी चिकित्सालयों का नाम सहित योजना की पूरी जानकारी अंकित होनी चाहिए।
उन्होने सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीजों में से आयुष्मान कार्ड धारक लाभार्थियों को चिन्हित कर सुगमता के साथ ईलाज प्रदान करें और उन्हे योजना के पोर्टल पर अंकित करें। उन्होने योजनान्तर्गत बाउण्ड किए गए निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियांे को भी कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि वह आयुष्मान कार्ड धारकों का बिना किसी अड़चन के अच्छा इलाज करें उन्हे कोई परेशानी नही होनी चाहिए। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि निजी अस्पताल स्वामी योजनान्तर्गत उपलब्ध स्पेसिलिटी बीमारियों का ईलाज उपलब्ध है कि फ्लैक्स सूची अस्पताल के बाहर चस्पा कराऐं। उन्होने निजी अस्पताल स्वामीयों को यह भी निर्देश दिए कि वह केन्द्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का अपने स्तर से भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराकर योजना के लाभार्थियों में व्यापक जागरूकता लाए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम बदन राम, परियोजना अधिकारी प्रदीप पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी, नोडल अधिकारी डा0 हंसराज सिंह, सभी चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट आॅपरेशन मैनेजर अतुल कुमार दीक्षित एवं योजनान्तर्गत बाउण्ड निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।