श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय आगरा जोन आगरा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन जागृति के अनुपालन में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निकट पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम / वार्ड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

ऑपरेशन जागृति अभियान के अन्तर्गत पुलिस व प्रशासनिक टीम के पदाधिकारियों के माध्यम से जनपद के समस्त मोहल्लों / ग्रामों में जाकर महिलाओं / बालिकाओं व उनके अभिभावकों संग संवाद स्थापित कर उनके साथ काउसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराएंगे । उनको साइबर बुलिंग व यौन शोषण से बचाव हेतु जागरूक व सचेत करते हुए उनको उनके अधिकारों व सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करेंगे । भूमि / जमीनी विवादों में महिलाओं को ढाल के रूप में प्रयोग किया जाता है । मुकदमे बाजी में उनको आगे करते हुए झूठे मुकदमें लिखाए जाते हैं जिससे समाज में एक दूसरे के प्रति आक्रोश फैलता है, काउसलिंग के माध्यम से इस प्रकार के मामलों में कमी लाना भी उक्त अभियान का एक प्रमुख उद्देश्य है ।

ऑपरेशन जागृति के तहत निम्नलिखित मुख्य बिन्दुओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है–

♦️ हिंसा से पीडित महिलाओं / बालिकाओं को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना

🔷 युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा / यौन शोषण से बचाव हेतु जागरूक व सचेत करना ।

🔶 पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक व सचेत करना ।

♦️ किशोरियों के साथ हैल्दी रिलेशनशिप व जीवनशैली पर अभिभावकों को जागरूक करना ।

🔷 महिलाओं / बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरूकता पैदा करना ।

🔶 समुदाय को झूठे मुकदमों से होंने वाली क्षति के बारे में जागरूक करना व ऐसे मामलों में कमी लाना ।

♦️ विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।

🔷 भूमि/ जमीनी विवादों के मामलों में महिलाओं का ढाल बनाना दुर्पयोग करना ।

आज दिनाँक 11-01-2024 को जनपद में आयोजित किए गये ऑपरेशन जागृति से सम्बन्धित कार्यक्रमों में Cyber Bulling पर विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी-

1. Cyber Bulling – यहां साइबर बुलिंग से मतलब है कि सोशल मीडिया पर महिला व बालिकाओं के साथ जो अपराध होता है । जैसे कि किसी लड़की को किसी अंजान लड़के ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी तो ऐसे मामलों में जनरल बिना किसी जान-पहचान के लड़के की फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेते है । अब वह लड़का हमसे मैसेज में बात करने लगता है । जबकि हम ना तो उसे लड़के का बैकग्राउंड जानते हैं, ना उस लड़के को जानते हैं और ना ही उस लड़के की इंटेंशन को जानते हैं । दोनों में बातचीत होती है उसके बाद मो0न0 का आदान-प्रदान होता है और बातचीत आगे बढ़ती जाती है । धीरे-2 वह लड़का हमसे हमारी सारी पर्सनल इनफॉरमेशन, घर परिवार, स्कूल/कॉलेज या जॉव आदि लेने लगता है और धीरे-धीरे हम उसके ट्रैप में फंस जाते हैं । उसके बाद वह लड़का हमें ब्लैक मेल करता है और धमकी देता है और इसका बड़ा खामियाजा हमें या हमारे परिवार को भुगतना पड़ता है ।
इसीलिए बेहतर यही है कि इस तरह अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट मत कीजिए और ना ही किसी अन्जान के साथ अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन शेयर करें । वहीं दूसरी और जो बालिकाएं या महिलाएं बिना प्राइवेसी के अपनी फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती हैं तो कुछ अराजक तत्व उस बालिका अर्थात महिला की फोटो को एडिट करके या उस पर गंदा कमेंट डालकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करता है अर्थात वायरल करता है। जिससे उस महिला या बालिका की छवि खराब होती है और उसके दिमाग पर गलत असर पड़ता है जिससे उसे बहुत सारी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है । इसलिए आपको यह समझना होगा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन, फोटो या वीडियो को सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी के साथ डालें । साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का संभलकर उपयोग करें । किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट या फॉलो रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट ना करें और यदि कोई आपको ब्लैकमेल करता है या किसी प्रकार की धमकी देता तो महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर उसकी शिकायत करें । आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh