थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ गुल्ला नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला महोदय के नेतृतव में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.01.24 को अलीना पैलेस न्यू शिव नगर के पास बने ग्राउण्ड में बनी झोपड़ी थाना टूण्डला से एक शातिर अभियुक्त एचएस पुष्पेन्द्र उर्फ गुल्ला पुत्र भगवान सिंह निवासी अलीना पैलेस के पास न्यू शिवनगर नगर पालिका के पीछे थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 01 अदद चाकू नाजायज बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान —-दिनांक 11.01.2024 समय 10.45 बजे ,स्थान अलीना पैलेस न्यू शिव नगर के पास बने ग्राउण्ड में बनी झोपड़ी थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
गिरफ्तार अभियुक्त –
अभियुक्त एचएस 154 ए पुष्पेन्द्र उर्फ गुल्ला पुत्र भगवान सिंह निवासी अलीना पैलेस के पास न्यू शिवनगर नगर पालिका के पीछे थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद उम्र 22 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ गुल्ला पुत्र भगवान सिंह निवासी अलीना पैलेस के पास न्यू शिव नगर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद —
1. मु0अ0स0 0312/2021 धारा 380, 411, 413, 457 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 0315/2021 धारा 380, 411, 413 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0स0 0363/2021 धारा 380, 411, 413, 457 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0स0 0364/2021 धारा 380, 411, 413, 457 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
5. मु0अ0स0 0470/2020 धारा 323, 341, 354, 504, 506 भादवि व 7, 8 पोक्सो एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
6. मु0अ0सं0 0473/2021 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
7. मु0अ0सं0 26/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद चाकू नाजायज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद पंवार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
2. उ0नि0 विवेक सिंह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।3. का0 194 पुष्पेन्द्र सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद