थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा लूट के उद्देश्य से जानलेवा हमला करने वाल शातिर लूटेरा शनी उर्फ गोलू गिरफ्तार कब्जे से लूट का शत प्रतिशत माल 15 हजार रूपये व वादी की दुकान की दो चाबियाँ बरामद ।
शातिर अभियुक्त पर आधा दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत…………..
दिनांक 09.01.2024 को वादी मुकदमा मुफीस उद्दीन ने थाना रामगढ आकर अभियुक्त शनि उर्फ गोलू पुत्र यादराम निवासी सम्राट नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद द्वारा वादी के भाई राशिद के सिर पर जान से मारने की नियत से ताबडतोड प्रहार करके घायल कर देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । जिस पर त्वरित संज्ञान लेत हुये मु0अ0सं0 06/2024 धारा 307 भादवि पंजीकृत किया गया । उपरोक्त विवेचना मे जांच से सामने आया कि अभियुक्त शनि उर्फ गोलू पुत्र यादराम निवासी सम्राट नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद द्वारा ही वादी मुकदमा के भाई राशिद पुत्र श्री इमामउद्दीन निवासी गालिब नगर थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट ना कर रुपये की लूट करते समय उसके विरोध करने पर मारपीट की गयी जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 307 भादवि का लोप करते हुये धारा 394 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
घटना को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ पर पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11-01-24 को 36 घंटे के अन्दर अभियुक्त शनी उपरोक्त को नगला मिर्जा बडा तिराहे के पास से लूट के शतप्रतिशत माल 15 हजार रूपये व दो दुकान की चाबियों सहित गिरफ्तार किया गया है ।बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0सं0 07/2024 धारा 394/411 भादवि
गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान दिनांक व समय— दिनांक 11.01.2024 समय 12.05 बजे नगला मिर्जा बडा तिराहे से करीब 20 कदम पहले बम्बाबाईपास रोड पर सडक के किनारे
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 09.01.2024 को शाम को करीब 07.30 बजे मैं नगला मिर्जा बडा मे ठेके के पास खडा था। तो वहाँ पर राशिद आया था जिसे मे पहले से जानता हूँ। क्योकि वह नगला मिर्जा बडा की तरफ आता रहता है। उसके पास रुपये रहते है मुझे पहले से इस बात की जानकारी थी थोडा से अंधेरा हो गया था तो मैंने मौका देखकर ठेके से करीब 20 कदम पहले रामचरण के प्लाट के सामने राशिद की जैकेट की चेन खींचकर अन्दर शर्ट की ऊपर की जेब मे झपट्टा मारा तो मेरे हाथ मे रुपये व चाबी आ गयी । मेरे द्वारा रुपये छीनने का विरोध जब राशिद ने किया तथा उसने मेरा हाथ पकड लिया तो वहा पर कुछ लोग भी थे मुझे डर लगा कि कही मै पकडा ना जाऊ तो मैने तुरन्त अपना हाथ छुडाने का प्रयास किया उसने नही छोडा तो मैने पास मे ही नीचे पडे ईंट के टुकडा उठाकर राशिद के सिर मे दो-तीन बार मार दिया जिससे उसके चोट लग गयी औऱ मेरा हाथ छूट गया । मै तुरन्त ईंट के टुकडे को वही फेंककर वहाँ से भाग गया था । मैने उस दिन भी यही कपडे पहने थे। मुझे पता चल गया था कि इस मामले मे मुकदमा लिख गया है औऱ मुझे पकडने के लिये पुलिस घूम रही है तो मै आज यहाँ से भागने की फिराक में था, कि आपने मुझे पकड लिया साहब जो 15 हजार रुपये व चाबी आपने मुझसे बरामद की है, ये वही रुपये व चाबी है जो मैंने राशिद से लूटे थे । साहब गलती हो गयी माफ कर दीजिये ।
कुल बरामदगीः-
1-500-500 के कुल 30 नोट (15 हजार रुपये) व वादी के दुकान की दो चाबी
आपराधिक इतिहास सनी उर्फ गोलू-
1.मु0अ0सं0 33/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 36/22 धारा 457/380/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
3.मु0अ0सं0 37/22 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
4.मु0अ0सं0 40/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद
5.मु0अ0सं0 99/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना उत्तर फिरोजाबाद
6. मु0अ0सं0 767/18 धारा 60 आबरकारी अधि0 थाना उत्तर फिरोजाबाद
7. मु0अ0सं0 07/2024 धारा 394/411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.श्री प्रदीप कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
2.निरीक्षक अपराध श्री रामप्रवेश थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
3. व0उ0नि0 अरुण कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद
4. व0उ0नि0 अरुण त्यागी थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
5.का0 1565 भूरी सिंह थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
6.है0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद
7.का0 1330 योगेन्द्र थाना रामगढ़ फिरोजाबाद