सराहनीय कार्य थाना उत्तर दिनांक 11-01-2024 जनपद फिरोजाबाद ।

थाना उत्तर पुलिस टीम की बड़ी सफलता, 03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 06 मोरसाइकिल, मास्टर चाबियाँ व चोरी के 02 एन्ड्रॉइड मोबाइल बरामद ।

 शातिर मोटरसाइकिल चोरों द्वारा प्राइवेट ट्रामा सेन्टर, सरकारी ट्रामा सेन्टर, करौली मन्दिर एवं गाँधी पार्क से रैकी कर बाइक चोरी की घटनाओं को दिया गया था अंजाम ।
 गठित पुलिस टीम ठोस सुरागरसी, पतारसी, सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर एवं सर्विलासं के आधार पर गिरफ्त में आए शातिर बाइक चोर ।
 शातिर अभियुक्तों पर जनपद के विभिन्न थानों में लगभग एक दर्जन चोरी के अभियोग हैं पंजीकृत ।
 थाना उत्तर पर पंजीकृत 06 घटनाओं का सफल अनावरण…………….

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा वाहन चोरों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस की मदद से 03 शातिर वाहन चोर 1-रामकुमार पुत्र राजवीर सिंह नि0 माली की बगिया ऐलानी नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष 2. बादल पुत्र स्व0 राजबहादुर 3. मनोज पुत्र किताब सिंह नि0गण सन्तोष नगर गली नं0- 6 थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 19 वर्ष को दिनांक 10.01.2024 को जिला अस्पताल ट्रामा सेन्टर के पीछे झाडियों के पास से समय 22.10 बजे पर गिरफ्तार किया गया है । ।अभियुक्तगण के कब्जे से थाना उत्तर क्षेत्र से प्राइवेट ट्रामा सेन्टर , सरकारी ट्रामा सेन्टर , करौली मन्दिर , गाँधी पार्क से चोरी हुई 06 अदद मोटरसाइकिल व रैपुरा रोड मन्दिर व टापा खुर्द से चोरी हुए 02 अदद मोबाइल बरामद किए गए हैं । अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण —-
थाना क्षेत्र में विगत 15 दिनों में हुई चार मोटरसाइकिल अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अलग अलग स्थानों से लगातार चोरी की गयी । जिनके सम्बन्ध मे थाना उत्तर पर भिन्न भिन्न अभियोग पंजीकृत हुए । जिनके अनावरण हेतु थाना उत्तर पर टीम का गठन किया गया । जिनके द्वारा मुकदमा उपरोक्त की घटनाओं के अनावरण हेतु लगाताल सुरागरसी पतारसी जारी थी । सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से चोरों की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर पुनः चोरी करने आये शातिर अभियुक्तों को दिनांक 10.01.2024 को जिला अस्पताल से समय 22.10 बजे गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से थाना उत्तर क्षेत्र से चोरी हुई कुल 06 मोटरसाइकिल व चोरी करने में प्रयुक्त मास्टर चाबीयाँ व दो अदद चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं ।

गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान —- दिनांक 10.01.2024 समय 22.10 बजे स्थान जिला अस्पताल ट्रामा सेन्टर के पीछे झाडियाँ के पास ।

विवरण पूछताछ –
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया है कि हम सभी मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अन्जांम देते हैं तथा चोरी की मोटरसाइकिल को हम लोग मिलकर के उसके पार्ट्स व मोटरसाइकिल को आने जाने वाले लोगों को सस्ते दामों में बेच देते है और रूपयों को बराबर बराबर बाँट लेते है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. बादल पुत्र स्व0 राजबहादुर नि0 सन्तोष नगर गली नं0-1 थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 22 वर्ष
2. रामकुमार पुत्र राजवीर सिंह नि0 माली की बगिया ऐलानी नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष
3. मनोज पुत्र किताब सिंह नि0 सन्तोष नगर गली नं0- 6 थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 19 वर्ष

आपराधिक इतिहास अभि0 रामकुमार-
1.मु0अ0सं0 245/2023 धारा 414/420 भादवि थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 226/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 04/24 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 05/24 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 949/23 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 12/24 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 21/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभि0 बादल-
1. मु0अ0सं0 245/2021 धारा 393 भादवि थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 248/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
3.मु0अ0सं0 249/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 152/2023 धारा 13 जी एक्ट भादवि थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 04/24 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 05/24 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 949/23 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 12/24 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 21/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
10. मु0अ0सं0 577/23 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
11. मु0अ0सं0 20/24 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभि0 मनोज-
1. मु0अ0सं0 545/2021 घारा 398/401 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 746/2021 धारा 380/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 195/2022 धारा 420 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 04/24 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 05/24 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 949/23 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 12/24 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 21/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
9. मु0अ0सं0 577/23 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 20/24 धारा 379/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद

बरामदगी का विवरण–
01.एक अदद मो0सा0 हीरो स्पैलेण्डर प्लस रंग हरा रजिस्ट्रेशन नं0 UP83AW1148, स0मु0अ0सं0 04/24 धारा 379 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
02. एक अदद मो0सा0 हीरो स्पैलेण्डर प्लस रंग काला रजिस्ट्रेशन नं0 UP83AU5261, स0मु0अ0सं0 05/24 धारा 379 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
03. एक अदद मो0सा0 हीरो सुपर स्पैलेण्डर रंग काला रजिस्ट्रेशन नं0 UP83AY5365, स0मु0अ0सं0 949/23 धारा 379 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
04. एक अदद मो0सा0 हीरो स्पैलेण्डर प्लस रंग काला जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 UP83AP6477, स0मु0अ0सं0 12/24 धारा 379 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
05. एक अदद मो0सा0 सुपर स्पैलेण्डर रंग नीला जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 UP83X9614, स0मु0अ0सं0 21/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
06. एक अदद मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट के हीरो होन्डा स्पैलेण्डर प्लस रंग लाल सलेटी जिस पर अंकित चेसिस नं0 05E16F14136 इंजन नं0 05E15E12445 स0मु0अ0सं0 21/2024 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
07.एक अदद मोबाइल INFINIX कम्पनी का जिसका IMEI NO- 352160262615806 व 352160262615814 स0मु0अ0सं0 577/23 धारा 379 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
08. एक अदद मोबाइल REAL ME C-25 Y जिसका IMEI NO- 863473052350159 स0मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 20/24 धारा 379 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री कुलदीप दीक्षित थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. व0उ0नि0 महावीर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 अर्जुन राठी चौ0प्र0आगरा गेट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
4. उ0नि0 अशोक कुमार चौ0प्र0 ककरऊ कोठी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
5. उ0नि0 राकेश कुमार गिरी चौ0प्र0 कोटला रोड थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
6. है0का0 722 अजीत कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
7. है0का0 807 नीलेश कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
8. का0 725 सागर सरोहा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
9. का0 836 लव प्रकाश थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
10. का0 743 सत्यवीर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
11. का0 1091 अतुल भार्गव थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
12. का0 1068 रोहन दीक्षित थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
13. का0 सन्तोष कुन्तल सर्विलांस सैल जनपद फिरोजाबाद ।
14. है0 का0 करन सर्विलांस सैल जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh