थाना रामगढ पुलिस द्वारा घर के अन्दर जुआ खेलते 07 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से 52 पत्ते ताश के माल फड 14810 /- रुपये व जामातलाशी 2640 रुपये कुल 17450 /- रुपये बरामद करने के सम्बन्ध में-

थाना रामगढ क्षेत्र मे जुआ व सट्टे कराने की सूचनाये मिल रही थी जिसके सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जुआ व सट्टो की रोकथाम व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये थाना रामगढ पुलिस को टीम गठित कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।
उक्त आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदयक के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 10.01.2024 को थाना रामगढ पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि जयप्रकाश उर्फ बडेल का मकान सम्राट नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद अपने मकान के अन्दर कुछ लोगो को बैठा कर हारजीत की बाजी लगाकर नाल लगाकर जुआ करा रहा है। उक्त सूचना पर घर की तलासी एव कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक नगर से अनुमति प्राप्त कर जुआ खेलने वालो की गिरफ्तारी एव बरामदगी हेतु दवे पाव घर को चारो तरफ से घेरते हुए घर के अन्दर से जुआ खेलते हुये मौके पर 07 व्यक्तियो को पकड लिया मौके से 52 पत्ते ताश के माल फड 14810 /- रुपये व जामातलाशी 2640 रुपये कुल 17450 /- रुपये बरामद हुये । अभियुक्तगण को थाना लाकर मुकदमा पंजीकृत करते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना स्थल गिरफ्तारी का दिनांक समयः- अभि0 जयप्रकाश उर्फ बडेल का मकान सम्राट नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद दिनांक 10.01.2024 समय 02.00 बजे
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. जयप्रकाश उर्फ बडेल पुत्र हरीचन्द्र निवासी सम्राट नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
2.रामसुख पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी किराये का मकान आम वाली गली सम्राट नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद स्थायी पता ग्राम पियूरा मढाका थाना सहपऊ जिला हाथरस ।
3.विमल पुत्र यादराम निवासी सम्राट नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
4.गुड्डू उर्फ गजेन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी सम्राट नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
5.राजेन्द्र कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी सम्राट नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
6.वीकेश पुत्र दौजी राम निवासी सम्राट नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
7.अजय कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी सम्राट नगर थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
52 पत्ते ताश के माल फड 14810 /- रुपये व जामातलाशी 2640 रुपये कुल 17450 /- रुपये
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 07/2024 धारा 3/4 जुआ अधिनियम थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद ।
2. है0का0 864 अशरफ अली थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 334 सचिन कुमार थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1565 भूरी सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
5. का0 256 खजान सिंहथाना रामगढ फिरोजाबाद ।
6. का0 1330 योगेन्द्र सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh