थाना टूण्डला पुलिस टीम के द्वारा चरस रखने वाले एक शातिर अभि0 को 125 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा नाजायज चरस का व्यापार करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार पंवार व उ0नि0 सुधीर कुमार मय हमराहीगण के द्वारा चैंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09.01.24 को हिरनगाँव तिराहे से करीब 50 कदम राजा का ताल की ओर टूण्डला पर से एक शातिर अभियुक्त अनिल कुशवाह पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी राजा का ताल थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसमे अभियुक्त अनिल कुशवाह उपरोक्त के कब्जे से 125 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 09.01.2024 को प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार , उ0नि0 सुधीर कुमार मय फोर्स के थाना क्षेत्र मे चैंकिग में मामूर थे जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति हिरनगाँव की तरफ से पैदल आ रहा है जिसके पास कुछ नाजायज चीज है जो कही जाने की फिराक में है यदि जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता हैं मुखबिर खास की सूचना पर हिरनगाँव तिराहे से करीब 50 कदम राजा का ताल की ओर टूण्डला फिरोजाबाद से अभियुक्त अनिल कुशवाह पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी राजा का ताल थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद 29 वर्ष को समय 20.45 बजे गिरफ्तार किया गया जिसमे अनिल कुशवाह उपरोक्त के कब्जे से 125 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मा न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान —- दिनांक 09.01.2024 समय 20.45 बजे ,स्थान हिरनगाँव तिराहे से करीब 50 कदम राजा का ताल की ओर टूण्डला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
अनिल कुशवाह पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी राजा का ताल थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद 29 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अनिल कुशवाह पुत्र सुरेश चन्द्र —
1. मु0 अ0 सं0 : 161/18 धारा 392/411 भादवि थाना एत्मादपुर जनपद आगरा
2. मु0 अ0 सं0 : 306/18 धारा 379 भादवि थाना एत्मादपुर जनपद आगरा
3 . मु0 अ0 सं0 : 226/17 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट थाना रसुलपुर जनपद फिरोजाबाद
4. मु0 अ0 सं0 : 156/20 धारा 307 भादवि थाना एत्मादपुर जनपद आगरा
5. मु0अ0सं0 24/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. अधि0 थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
बरामदगी का विवरण-
1. 125 ग्राम नाजायज चरस
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाले पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद पंवार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
2. उ0नि0 सुधीर कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
3. का0 34 हरीश चौधरी थाना टूण्डला फिरोजाबाद4. का0 1150 हरिओम थाना टूण्डला फिरोजाबाद