थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा 05 सटोरियों को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा जुआरियों / सटरियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10-01-2024 को अभियुक्तगण 1. अशफाक पुत्र औसाफ उम्र करीब 32 वर्ष निवासी कोटला मौहल्ला थाना दक्षिण 2. हन्नान पुत्र शमशाद उम्र करीव 19 वर्ष निवासी कोटला मौहल्ला थाना दक्षिण 3. शाहिद पुत्र वकार अहमद उम्र करीव 20 वर्ष निवासी कोटला मौहल्ला थाना दक्षिण फिरो0 4. तहरीम पुत्र मन्शूर उम्र करीव 24 वर्ष निवासी कोटला मौहल्ला थाना दक्षिण जनपद फिरो0 5. हिमांशु पुत्र हरेन्द्र उम्र करीव 40 वर्ष निवासी बडी छपैटी थाना दक्षिण जनपद फिरो0 को जोशिय़ान तकिया से मय 5 अदद पेन , 10 पर्चा सट्टा व 2080 रूपये नकद सहित गिरफ्तार किया गया है । मामले में मु0अ0सं0- 18/24 धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. अशफाक पुत्र औसाफ उम्र करीब 32 वर्ष निवासी कोटला मौहल्ला थाना दक्षिण 2. हन्नान पुत्र शमशाद उम्र करीव 19 वर्ष निवासी कोटला मौहल्ला थाना दक्षिण
3. शाहिद पुत्र वकार अहमद उम्र करीव 20 वर्ष निवासी कोटला मौहल्ला थाना दक्षिण फिरो0
4. तहरीम पुत्र मन्शूर उम्र करीव 24 वर्ष निवासी कोटला मौहल्ला थाना दक्षिण जनपद फिरो0
5. हिमांशु पुत्र हरेन्द्र उम्र करीव 40 वर्ष निवासी बडी छपैटी थाना दक्षिण जनपद फिरो0
आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0-18/23 धारा 13 जी एक्ट सट्टा थाना दक्षिण फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 सिंहराज सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. का0 1069 पवन कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 1551 विशेष राठी थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।