“ऑपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत सोशल मीडिया के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरुप 10 वर्षीय बच्चे को 12 घण्टों में सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द ।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में सोशल मीडिया के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरुप घर से चारा लेने गये एक बच्चे उम्र करीब 10 वर्ष को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । बच्चे को सकुशल पाकर परिवारीजनों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस को धन्यवाद दिया गया ।
घटना का विवरण-
वादी कर्मवीर सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम आमरी ने दिनाँक 09-01-2024 को समय 20.00 बजे डायल-112 पर सूचना दी कि मेरा बेटा उम्र करीब 10 वर्ष घर से अकेला बकरी के लिए खेतो से चारा लेने गया था जो अभी तक घर वापस नही आया है ।
उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद व प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं तहरीर के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0स0 11/24 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया । बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु टीमों का गठन करते हुए सोशल मीडिया पर व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार किया गया जिसके फलस्वरुप करीब 12 घण्टों में बच्चे को सुभाष तिराहे से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
बरामद बच्चे का नाम ….
1. नाबालिग बच्चा उम्र करीब 10 वर्ष निवासी ग्राम आमरी थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. का0 719 रजनीश कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।