फ़िरोज़ाबाद जिले के गांव रसूलाबाद में महिला को पति ने मारपीट कर घर से निकाला, इंसाफ के लिए पीड़ित महिला SP ग्रामीण से मिली,पत्नी ने पति पर फर्जी ID प्रूफ रखने का लगाया आरोप
वीओ – एसपी ग्रामीण से इंसाफ की गुहार लगा रही सुनीता नामक महिला है,मगलबार की दोपहर पीड़ित महिला ने पति अबधेश पर कई गंभीर आरोप लगाकर एसपी ग्रामीण से मुलाक़ात की, पीड़ित महिला की माने तो करीव 10 साल पूर्व में अवधेश नामक ब्यक्ति से आर्य समाज मंदिर में प्रेम विबाह किया था, दूसरी महिला से अबैध सम्बन्धो के चलते सुनीमा को मारपीट कर घर से निकाल दिया, महिला आरोप है भी आरोपी पति CIF का फर्जी जवान है, महिला पुलिस को सबूत के तोर पर फर्जी ID पूर्फ भी दिए है मामले को लेकर एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दे दिए है
About Author
Post Views: 189