फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ क्षेत्र के सेलई के पास चूड़ी ब्यापारी को धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, मोबाइल ओर रूपये लूटने का लगाया आरोप, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -मामला है नगला मिर्जा सेलई के पास का, जहाँ मंगलबार की रात करीव साढ़े 8 बजे पप्पू नामक चूड़ी व्यापारी को घर जाते बक्त एक ब्यक्ति धारदार हथियार से प्रहार कर लहू लुहान कर दिया है, राहगीरों की मदत घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, पीड़ित की माने तो 40-45 हज़ार ओर मोबाइल फोन की लूट की गयी है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है,
About Author
Post Views: 112