आज दिनांक 09.01.2024 स्थान- किरन प्रा०आई०टी०आई, कुतुकपुर चनौरा, ब्लॉक-

नारखी, फिरोजाबाद में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत ब्लॉक स्तरीय रोजगार

मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ श्री विकास कुमार, प्रतिनिधि

मा० विधायक, टूण्डला द्वारा किया गया। रोजगार मेले में 10 नियोक्ता कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग

किया गया । उक्त मेले में 310 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में कम्पनियों

द्वारा 86 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। प्रतिनिधि, मा० विधायक द्वारा रोजगार मेले में चयनित

हुये 30 प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये तथा प्रतिनिधि, मा० विधायक द्वारा

चयनित लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया व रोजगार प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को अपने

परिवार को आर्थिक सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। श्री सत्येन्द्र श्रीवास्तव, जिला कौशल

प्रबंधक एंव श्री अजीत कुशवाह, जिला प्रोग्राम मैनेजर द्वारा विधायक प्रतिनिधि जी को अवगत

कराया गया कि मिशन मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के कम में जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में ब्लॉक

स्तरीय रोजगार मेले आयोजित हो रहे है व निर्धारित तिथि के अनुसार आगामी प्रस्तावित मेले भी

आयोजित किये जायेगें। रोजगार मेले में उ०प्र० कौशल विकास मिशन से जिला कौशल प्रबन्धक-

श्री सनन सिंह चौहान, आई०टी०आई० कॉलेज के प्रधानाचार्य- श्री गौरव कुमार व जिला

सेवायोजन कार्यालय से श्री सुमन बाबू, वरिष्ठ सहायक, श्री ललित कुमार, व केन्द्र प्रबन्धक

आदि उपस्थित रहे।

जिला समन्वयक उ०प्र० कौशल विकास मिशन फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh