थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा तोडफोड व हवाई फायरिंग करने वाले 04 अभियुक्तों को 03 अवैध तमंचा मय 06 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस सहित किया गिरफ्तार ।

दिनांक 07/08.01.2024 को थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के ग्राम कटौरा बुजुर्ग में असामाजित तत्वों ने शराब के नशे में अवैध तमंचो से श्री गिर्राज सिंह के घर पर जाकर तोडफोड. गाली गलौज व हवाई फायरिंग की गयी । वादी की तहरीर के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 11/24 धारा 336/452/504/506 भादवि बनाम 04 नफर अभियुक्तगण के विरूद्व पंजीकृत किया गया । उक्त मामले के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाने पर 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें दिनांक 08.01.2024 को मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों को अवैध असलहा मय खोखा व जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1-नवीन उर्फ भुम्मा उर्फ भूमिराज पुत्र संत कुमार निवासी कटोरा बुजुर्ग थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
2-बालरूप उर्फ बल्लू पुत्र प्रेमचन्द निवासी कटोरा बुजुर्ग थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
3-देशराज पुत्र संत कुमार निवासी कटोरा बुजुर्ग थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
4-रामभरत उर्फ संटू पुत्र राजकुमार निवासी कटोरा बुजुर्ग थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

बरामदगी विवरण – ( कुल बरामदगी 02 अदद तमंचा 315 बोर दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर , 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर , एक अदद तमंचा 32 बोर , दो अदद 32 बोर कारतूस जिन्दा )
अभियुक्तवार 1. नवीन उर्फ भुम्मा उर्फ भूमिराज के कब्जे से एक अदद तमंचा 32 बोर दो जिन्दा कारतूस 32 बोर
2-अभियुक्त बालरूप उर्फ बल्लू उक्त के कब्जे से दो अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा
3-अभियुक्त देवराज उक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर एक खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4-अभियुक्त रामभरत उर्फ संटू उक्त के कब्ज से एक अदद तमंचा 315 बोर , एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर

आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0 11/2024 धारा 336/452/427/504/506 भादवि व बढोत्तरी धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ( अभियुक्तगण उक्त के विरूद्व )

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री साहब सिंह चौकी प्रभारी माधोगंज थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
3. का0 2632 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
4. का0 639 विकास थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
5. का0 719 रजनेश कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh