थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के वाँछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, श्री सर्वेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व श्री हिमांशु गौरव, क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 05/01/2024 को लालपुर रोड पर 150 मीटर आगे थाना रसूलपुर से मु0अ0सं0 05/24 धारा 376/506 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद में वाछित अभियुक्त जीसान पुत्र गुड्डू उम्र 25 वर्ष निवासी मोहल्ला किशन नगर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समयः-
लालपुर रोड पर 150 मीटर आगे दिनांक 05/01/2024 समय प्रातः 05.50 पर
वांछित अपराध –
मु0अ0सं0 05/2024 धारा 376/506 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण –
जीसान पुत्र गुड्डू उम्र 25 वर्ष निवासी मोहल्ला किशन नगर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 05/24 धारा 376/506 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम😘
1.व0उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद
2. है0का0 623 पुष्पेन्द्र सिह थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद
3. है0का0 712 शैलेन्द्र कुमार थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद