फ़िरोज़ाबाद के मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाप ने समस्याओ को लेकर CMS का किया घेराव, अभद्रता ओर धक्का मुक्की का लगाया आरोप
मामला है फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज का, जहाँ गुरुबार की सुबह करीव 11 बजे अस्पताल का नर्सिंग स्टाप ओर CMS उस बक्त आमने सामने आ गए,ज़ब नर्सिंग स्टाप समस्याओ को लेकर CMS कार्यालय पहुंच कर घेराव कर दिया, इसी दौरान दोनों के बीच नोक झोक ओर धक्का मुक्की हो गयी, मामले को लेकर दोनो पक्ष एक दूसरे पर अभद्रता ओर धक्का मुक्की का आरोप लगा रहे है, मामले को लेकर पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है, वही CMS ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की बात की है
About Author
Post Views: 203