युवक की पीट पीट कर हत्या। आठ युवकों पर हत्या का आरोप। होटल पर खाना खाने के दौरान हुआ था विवाद।
थाना जसराना के नगला तुर्शी निबासी विंकल पुत्र ओमकार उम्र 24 प्रवेश ढाबा पर बुधवार की रात आठ बजे खाना खाने गया था। उसी दौरान खाने समय साथ मे खाने खाते समय युवकों से विवाद हो गया । विवाद के दौरान युवक उसे गाड़ी में डाल लें गए और रात्रि 10 बजे विंकल के भाई राहुल के फोन पर आया कि विंकल खुदाददपुर रोड पर पड़ा है । जिस पर स्वजन उसे घायल अवस्था मे थाना लाये जहां से उसे उपचार के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
About Author
Post Views: 222