फ़िरोज़ाबाद शहर के पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डीजल लेने के लिए मची आपा थापी, लोगो को डर है हिट एन्ड रन क़ानून को लेकर चल रहे आंदोलन से आने वाले समय में पेट्रोल डीजन नहीं मिलेगा
वीओ -मंगलबार की देर शाम करीव साढ़े 6 फ़िरोज़ाबाद के पेट्रोल पम्पो पर बाइक धारको की भीड़ एक दम उस समय उमड़ पड़ी, जब उन्हें अफवाह मिली की पेट्रोल पम्पो पर पेट्रोल डीजल ख़त्म होने वाला है, फिर क्या था देखते ही देखते पेट्रोल पम्पो पर लम्बी लम्बी कातार लग गयी, वाहन चालकों की माने तो हिट एन्ड रन क़ानून के विरोध में चल रहे चक्का जाम आंदोलन को लेकर लोगो को डर बना है जिसको लेकर लोग वाहन लेकर पेट्रोल भरवाने के लिए निकल पड़े है
About Author
Post Views: 205