एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस की लाइसेंसी शस्त्रों का दुरुपयोग करने वालों पर की जा रही है कार्यवाही ।

👉🏻 जनपद के 01 शस्त्र धारक को शस्त्रों का दुरुपयोग करने पर जनपदीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये उनके 02 शस्त्र लाइसेंसों (01 राइफल, 01 पिस्टल) के निरस्तीकरण हेतु श्रीमान जिलाधिकारी महोदय फिरोजाबाद को भेजी गयी रिपोर्ट ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद के शस्त्र लाइसेंस धारक प्रवीन कुमार पुत्र ओमकार सिंह निवासी लभौआ थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद के खिलाफ उनके शस्त्र लाइसेंसों का दुरुपयोग करने पर विधिक कार्यवाही करते हुए उनके शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण हेतु श्रीमान जिलाधिकारी फिरोजाबाद को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है जिसमें 01 रायफल, 01 पिस्टल के लाइसेंस शामिल है ।

शस्त्र लाइसेंस धारकों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की शर्तों का उल्लघंन करने एवं आपराधिक इतिहास होने पर शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है । भविष्य मे अगर किसी शस्त्रधारक द्वारा अपने शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग करना पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जायेगी ।

🚔 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh