फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र नालबंद इलाके में दुकान खाली कराने को लेकर कुछ लोगो ने वृद्ध किरायदार को बुरी तरह से पीटा, मारपीट का वीडियो आया सामने, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -मारपीट की तस्वीर है नालंबंद इलाके की, जहाँ एक वृद्ध को कुछ लोगो बेरहमी के साथ मारपीट कर दी,पीड़ित मोहमद सरीफ वृद्ध की माने तो वह पिछले 40 साल से किरायदार है,दुकान मालिक कल्लू ओर राजू जबरन दुकान खाली कराने के लिए आये ओर मारपीट कर दी, मारपीट की घटना cctv कैमरे में कैद हुई है, मोके पर पर पहुंची पुलिस cctv वीडियो के आधार पर जाँच में जुट गयी है घायल वृद्ध को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है
About Author
Post Views: 194