WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

🟪 शासन की मंशानुसार जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में जीवन बचाने हेतु पुनः शुरु किया गया है “नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान” ।

🟢 एसएसपी फिरोजाबाद के द्वारा दिये गये आदेश-निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण / थाना प्रभारी / चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले पेट्रोल पम्प पर नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान के अन्तर्गत लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

🟦 जनपद के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारियों एवं यातायात प्रभारी द्वारा दोपहिया वाहनों की, की जा रही है चैकिंग ।

🟦 नो हैलमेट, नो पेट्रोल अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29-12-2023 को समस्त थाना प्रभारी / चौकी प्रभारियों द्वारा कुल 284 दुपहिया वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी है । जनपद में अभियान लगातार जारी है……………

🟣 फिरोजाबाद पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमों का शत प्रतिशत पालन करने हेतु लगातार जागरुक किया जा रहा है ।

📢 जनपद में पडने वाले टोल प्लाजा पर यातायात नियमों से जागरुकता सम्बन्धी ऑडियो लगातार चलवायी जा रही है साथ ही टोल पर चैकिंग कर सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमें के प्रति जागरुक किया जा रहा है ।

🟪 सभी वाहन चालकों से फिरोजाबाद पुलिस की अपील है वाहन ड्राइव करते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें तथा किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन न करें और नही फोन पर बात करें क्योकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी ।

👮♂️ जनपद में आईटीएमएस के तहत सभी रेड लाइटों पर यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के ई-चालान किये जा रहे है इसलिये सभी आमजनों से अपील है कृपया यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें ।

♦▪जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी 📉 लाने के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान “नो हेलमेट नो पेट्रोल” के अनुपालन में जनपद के समस्त पेट्रोल पम्पों, मुख्य चौराहों व मुख्य मार्गों पर “नो हेलमेट नो पेट्रोल” से सम्बन्धित होर्डिंग्स लगवाये गये है तथा अन्य ट्रेफिक जागरुकता सम्बन्धी भी ऑडियो / एलईडी के माध्यम से सेफ डाइव सम्बन्धी इन्सट्रक्शन दिये जा रहे है । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दुपहिया वाहन चालकों यातायात के नियमों 🚦 के प्रति जागरुक करना तथा सडक दुर्घटना से उनके जीवन को बचाना है । उक्त अभियान को सफल व प्रभावी बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों, समस्त थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया है । अभियान के तहत आज दिनांक 29-12-2023 को थाना उत्तर द्वारा 12, थाना दक्षिण द्वारा 22, थाना रामगढ द्वारा 23, थाना रसूलपुर द्वारा 16, थाना लाइनपार द्वारा 13, थाना नगला सिंघी द्वारा 00, थाना टूण्डला द्वारा 34, थाना रजावली द्वारा 06, थाना नारखी द्वारा 22, थाना पचोखरा द्वारा 03, थाना मटसेना द्वारा 02, थाना बसईमौ0पुर द्वारा 08, थाना नगला खंगर द्वारा 04 , थाना मक्खनपुर द्वारा 06, थाना जसराना द्वारा 28, थाना सिरसागंज द्वारा 14, थाना अराँव द्वारा 25, थाना एका द्वारा 12, थाना फरिहा द्वारा 07, थाना शिकोहाबाद द्वारा 20, थाना नसीरपुर द्वारा 05 थाना खैरगढ द्वारा 02 कुल 284 दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी है ।

🔸 नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान के अनुपालन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्रान्तर्गत खासकर दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने हेतु जागरूक किया जा रहा है साथ ही हैलमेट लगाकर न चलने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।

🔹 जनपदवासियों से अपील है कि यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें एवं अपने रिश्तेदारों व पडोसियों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करें । “ पुलिस के डर से नहीं अपितु अपनी स्वंय की सुरक्षा हेतु हेलमेट लगाएँ और एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएँ ” ।

यातायात एवं फिरोजाबाद पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को लगातार सुदृढ करने हेतु प्रयास किये जा रहे है इसी क्रम में टोल पर ऑडियो चलाकर जागरुकता सम्बन्धी कार्यक्रम , वाहन चालकों से गोष्ठी कर यातायात नियमों का पालन करने , नो हेलमेट नो पेट्रोल , अतिक्रमण हटाने सम्बन्धित अभियान, रेड लाइट का पालन करने सम्बन्धी जागरुकता हेतु आमजनों को लगातार जागरुक किया जा रहा है ।

About Author

Join us Our Social Media