जलालपुर में मासूम की तालाब में गिर कर हुई मौत,परिवार में कोहराम
जिन्दा की आस में परिजन लेकर पहुँचे अस्पताल,डॉक्टर ने किया मृत घोषित

फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद। जलालपुर गांव में एक तीन वर्षीय बालक की शुक्रवार सुबह तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बालक को तालाब से निकाला और अस्पताल लाए। इमरजेंसी में तैनात डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
तीन वर्षीय कार्तिक शुक्रवार को खेत की तरफ निकल गया। रास्ते में तालाब के पास वह खेलने लगा। ऐसी दौरान उसका पैर फिसल गया और बालक तालाब में डब गया। साथी बच्चों ने उसकी जानकारी परिजनों को दी। बालक के डूबने की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया
आनन फानन में ग्रामीणों ने बालक को तालाब से निकाला और उपचार को लेकर अस्पताल आए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि कार्तिक अपने पिता की अभी इकलौती संतान था। परिजन शव को लेकर गांव चले गए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh