सर्दी का सितम और कोहरे की सफेद चादर ने आसमान को अपने आगोश में ले लिया है। चारों तरफ दिखाई दे रही है सिर्फ कोहरे की धुंध ही धुंध और यह नजारा है उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का जहां सुबह 8:00 बजे भी कोहरे ने फिरोजाबाद शहर को सफेद कोहरे की चादर से ढक दिया है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भी अब संभल कर चलना पड़ रहा है क्योंकि कोहरे की वजह से लगी सिग्नल लाइट भी अब साफ नहीं दिख रही हैं। फिलहाल आज इस सर्दी और कोहरे से यह साबित हो रहा है कि अब सर्दी ने पूरी तरह दस्तक दे दी है।
About Author
Post Views: 294