फ़िरोज़ाबाद जिले के क़स्बा राजा का ताल के समीप सडक पर दौड़ रहे थ्री व्हीलर टेम्पो का निकला पहिया, हादसे में चालक समेत तीन लोग हुए घायल, स्थानीय लोगो ने घायलों को अस्पताल भेजा
वीओ – क़स्बा राजा का ताल के समीप उस बक्त हड़कंप मच गया, जब सडक पर दौड़ रहा थ्री व्हीलर टेम्पो का आगे का पहिया निकल गया, जिससे हादसा हो गया, हादसे टेम्पो चालक ओर दो सवारी गंभीर रूप से घायल हुयी है, स्थानीय लोगो ने बचाओ कार्य कर घायलों को इलाज के अस्पताल भेज दिया है, टेम्पो फ़िरोज़ाबाद से अली नगर केजरा जा रहा था
About Author
Post Views: 266